कोरोना को लेकर महकमा अलर्ट, बनेगा आइसोलेशन वार्ड
चीन में जानलेवा बना कोरोना वायरस देश में इंट्री कर सकता है। केन्द्र सरकार की एडवाईजरी के बाद सूबे में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी शुरू हो गई है। सभी जिलों में आईसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
निदेशक संचारी डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी बताया कि यह फ्लू की तरह है। यह वायरस श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता है। इसका सटीक इलाज अब तक नहीं पता है। ऐसे में मरीज का सिम्टोमेटिक ट्रिटमेंट किया जाता है। इसका इलाज स्वाइन फ्लू की तरह ही होगा। ऐसे में सूबे के सभी सीएमओ को पत्र जारी कर आइसोलेशन वार्ड तैयार रखने को कहा है।
चीन से आने वाले यात्रियों पर खास नजर
उन्होंने बताया कि यह वायरस सबसे ज्यादा चीन में कहर बरपा रहा है। ऐसे में चीन से आने वाले लोगों पर खास नजर रखी जा रही है। सूबे में हर एयरपोर्ट को विभाग ने पत्र भेज कर चीन से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करने और उसकी विस्तृत सूचना तलब की है।
निमोनिया के होते है लक्षण, सांस में तकलीफ
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मरीजों में निमोनिया के लक्षण मिलते हैं। इसमें बुखार, खांसी के साथ ही सांस लेने में तकलीफ होती हैं। हालत बिगड़ने पर गुर्दा काम करना बंद कर देता है, मृत्यु भी हो सकती है।
बचाव के उपाय
इस वायरस से बचने के लिए नियमित हाथ धोना, खांसने या छीकने के समय मुंह-नाक को ढंकना, मांस व अंडे को अच्छी तरह पकाने की सलाह दी जाती है। लोगों को एन-95 मास्क लगाने की सलाह दी जाती है।
खतरे की जद में है गोरखपुर परिक्षेत्र
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नेपाल में मिला है। थाईलैंड में भी कोरोना वायरस से संक्रमित आधा दर्जन मरीज मिले हैं। यहां से बड़ी तादाद में लोग नेपाल और थाईलैंड जाते हैं। इसके बाद से सूबे पर वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। बालरोग विशेषज्ञ डॉ. आरएन सिंह ने भारत-नेपाल की खुली सीमाओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2002-03 में चीन में सोर्स वायरस का प्रकोप फैला था। तब सीमा पर हेल्थ चेकपोस्ट बनाया गया था। अब एक बार फिर से चीन की तरफ से यह खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में दोबारा नेापाल सीमा पर हेल्थ चेक-पोस्ट की दरकार है।
जिला अस्पताल में बनेगा आइसोलेशन वार्ड
सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना का कोई संक्रमित मरीज नहीं मिला। इसके लिए विभाग सतर्क है। जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा।